राजनैतिक गहमा गहमी के बीच राज्यपाल कोशियारी को हुआ कोविड-19

Share

BIGBREAKING

प्रतिनिधी:मिलन शाह

मुंबई, राजनैतिक उचल कुद के दरम्यान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को कोविड-19हुआ है। उनकी गैर हाजरी मे गोआ के राज्यपाल पी .एस. श्रीधरन को महाराष्ट्र का अतिरीक्त राज्यपाल के भार दिया गया है। इस बीच सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक बागी एकनाथ शिंदे ने दावा किया है की उनकी शिवसेना है क्योंकि अनके पास मेजोरीटी है।भाजप के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा कर सकते है


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *