प्रतिनिधी:मिलन शाह

राजस्थान:राजगढ रेल्वे क्रॉससिंग पर्व3 युवको की कट कर मृत्यू। यः तिनो युवक राजस्थान पुलीस भरती के लिये परीक्षा देने जा राहे थे। तिनो युवको की राज गढ रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर मृत्यू हो गयी है। जयपूर जा राहे यः युवक डबल डेकर को पॅसेंजर समज कर पटरी क्रॉस करनेलगे तभी यह दुर्घटना हुयी है।इन तिनो मे से एक युवक लालजी सत्तावन एकलउता बेटा था। दुसरा विक्रम कलशांन और तिसरे युवक की अबतक पहचान अंधेरे के कारण नही हो पाई है। पर इस भयानक घटी दुर्घटना से संपूर्ण इलाके मे खामोशी छागयी है।