न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। राजस्थान के कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मीडिया से कहा है कि कुछ विधायकों के फोन टेप हो रहे हैं। उनके इस आरोप के बाद एक बार फिर राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है।
वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा है कि हमारे दो-तीन विधायकों ने मुझसे कहा है कि उनके फोन टैप हो रहे हैं। उनकी जासूसी कराई जा रही है। उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया है कि सीआईडी के लोग हमारे विधायकों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं। सोलंकी का कहना है कि अफसर हमें कह रहे हैं कि आपको ट्रैप करवा दिया जाएगा।
वेदप्रकाश सोलंकी सचिन पायलट खेमे के विधायक हैं। यह सभी को पता है कि पिछले कुछ समय से राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनाव चल रहा है। यह विवाद इतना बढ़ गया है कि मामले को शांत करने के लिए प्रियंका गांधी को दखल देना पड़ा।
राजस्थान के परिवहन मंत्री ने ऐसे किसी भी फोन टेपिंग से अनभिज्ञ बताते हुए कहा है कि सरकार क्यों किसी का फोन टेप करेगी। हकीकत क्या है यह तो पार्टी के वरिष्ठ नेता ही बता सकते हैं, लेकिन इतना तो साफ है कि वेदप्रकाश सोलंकी के आरोप से विपक्ष को सरकार पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है।
Very bad