महाराष्ट्र राज्य पाठ्य पुस्तक निर्मिती व अभ्यासक्रम संशोधन मंडल,बालभारती,पुणे द्वारा दिनांक 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस निमित्त आयोजित किए गये लेखन स्पर्धा मे मालवणी के होली अँजेल स्कुल की शिक्षिका शबाना इम्रान खान उनको राष्ट्रीयशैक्षणिक धोरण2020,विज्ञान अध्यापना की नवी दिशा (माध्यमिक स्तर) विषयपर सादर किगयी लेखनी के लिये उन्हे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। और शिक्षिका प्रियांका मुजुमदार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मंडल ने उन्हे प्रमाणपत्र देकर गौरव किया.
स्कुल का नाम रोशन करने केलीये स्कुल के विश्वस्त के सिमसन ने दोनो शिक्षिका की प्रशंसा करते हुये।आगे भी इसितरह देश व समाज का नाम रोशन करेंगी ऐसी आशा व्यक्त की।