
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,93ववर्ष की भारत रत्न जगप्रसिद्ध बॉलीवूड गायिका लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह हुआ।उनके निधन से म्युझिक की दुनिया मे सन्नाटा फैल गया। साथ ही राजनैतिक,सामाजिक क्षेत्र मे भी गमगीन हुआ।उनका निधन निमोनिया से हुआ।उनके निधन पार पुरा देश शोक मे डूब गया। राष्ट्रपती रामनाथ कोविंद,प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रवादी काँग्रेस के मुखीया शरद पवार सहित महत्वपूर्ण पदो पर बैठे हुये लोगो सहित सामान्य लोगो ने भी लता दिदी को नम आंखो से श्रद्धांजली दि।
गान साम्राज्ञी नमन