राष्ट्र सेवादल, कार्यकर्ता संमेलन संपन्न..!!

Share

प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी

राष्ट्र सेवा दल, मालवणी कार्यकर्ता संमेलन संपन्न हुआ।मालवणी कार्यालय मेआयोजित संमेलन मे ज्येष्ठ साथी प्रमोद निगुडकर मुंबई अध्यक्ष शरद कदम, श्रीधर क्षीरसागर, संतोष चिकणे,मीना फणसे, निसार अली,वैशाली महाडिक,रुबिना खान,आशा कांबले,सुरेश कांबले,किरण कांबले,सुमन कडलक,मेरी चेट्टी।

गोरेगाव शाखा से मनोज खराडे,ज्योती बामगुडे,अलका खराडे,स्वप्नाली गोंधळी,विशाल गोंधळी, अथर्व खराडे,सहभागी हुये। इस अवसर पर साथी प्रमोद निगुडकर ने मालवणी सेवा दल केंद्र से जुडी यादे ताजा की ।शरद कदम ने मालवणी व गोरेगाव शाखा के किये कार्य की सराहना ।

मालवणी शाखा अध्यक्षा नमिता मिश्रा ने गये दो साल से किये कार्य की जानकारी देते हुये भविष्य मे 5 शाखा कार्यरत करने का लक्ष्य और क्या करना है उसका नियोज कैसा है उसकी जानकारी दि।रुबिना खान ने मार्गदर्शन करते हुये मालवणी शाखा की तारीफ करते हुये सराहना की।इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिये साक्षर वेलफेअर सोसायटी की सेक्रेटरी सेला बोस ,समाज केलीये संघर्ष करते हुये सफल प्रयास करने के लिये काचपाडा से मेरी चेट्टी को पालिका अधिकारी संतोष मोहकर, गोरेगाव सेवादल शाखा, उत्कर्ष बोरले, हुसेन शेख,दानिश शेख को सन्मान चिन्ह देकर उपस्थित मान्यवरो के हाथो से सन्मानित किया गया।

मालवणी शाखा अध्यक्षा नमिता मिश्रा,मनोज परमार,उत्कर्ष बोरले, रेश्मा बोरले,निकोलस पटेल,शुभम,सुजल,उज्वल,सोनू ,लक्ष्मी काउंडर,शशी गुप्ता,दर्शना, सुवर्णा, अनिता,सचिन सहभागी हुये थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *