मुंबई(विशेष प्रतिनिधी)
राष्ट्र सेवा दल, मुंबई कार्याध्यक्ष शरद कदम के नेतृत्व मे ज्येष्ठ सेवादल साथी व वरिष्ठ पत्रकार युवराज मोहिते ,राष्ट्र सेवादल,मालवणी,संघटक और पत्रकार निसार अली, विजय मोहिते इनके प्रतिनिधी मंडल मे मुंबई से राहत सामग्री जिस्मे अनाज, कपडे,और दुसरी जरूरत का सामान लेकर चिपलुन राष्ट्र सेवा दल अध्यक्ष सकपाल गुरुजी और प्रकाश डाके इनके नेतृत्व मे स्थापन किये हुये डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भवन मे जाकर सुपूर्द की जीसका वितरण चिपलुन सेवा दल टीम जिस्मे रत्नागिरी, देवरुख,और स्थानीय प्रतिनिधी यो ने बाढ ग्रस्त गावो का सर्वे कर घर घर जाकर तथा राहत केंद्र से पीडितो को दिया.साथ ही अन्य दाताओक ने भी अपना भरपूर योगदान देते हुये राहत सामग्री भेजी।दरम्यान शरद कदम,युवराज मोहिते ने प्रशासन से जुडे व्यक्तियो से भेट कर चिपलुन वासीयो की तरफ से स्थिती का विवरण दिया।और राहत सामग्री का वितरण के अलावा और क्या किया जा सकता है इस्का जायजा लेकर नियोजन किया गया और बाढ से होने वाली संभावित बीमरियो से निपटने के लिये और आगे की रणनीती तयार की गयी।




