
प्रतिनिधी :मिलन शहा.
दिल्ली :मोदीजी के काफीले पर चप्पल फेंके जाने कि घटना कि काँग्रेस नेता राहुल गांधी ने निंदा कि है. इस संदर्भ मे उन्होने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि मोदी जी के काफीले पर चप्पल फेंकना निंदनीय है और यह उनकी सुरक्षा मे घोर चूक है. लोकतंत्र मे अपना विरोध गांधी वादी तरिके से मनाया जाना चाहिये. लोकतंत्र मे हिंसा और नफरत कि कोई जगह नही.