
प्रतिनिधी:मिलन शाह
दिल्ली अक्षरधाम मेट्रो रेल स्टेशन से एक युवती ने स्टेशन इमारत से कुदकर आत्महत्या का प्रयास किया। खुश किसमती से सेंट्रल इंडस्ट्रियल सेकरिटी फोर्स के नौजवान की हाजीर दिमागी की वजह से लडकी की जान बच गयी।CISF के जवान ने अक्षर धाम मेट्रो रेल स्टेशन इमारत के नीचे कुछ सहयोगीयो की मदद से चादर लेकर लडकी जब कुदी तोवह नीचे चादर लेकर खडे लोगो ने उसे जमीन पर गिरने से बचाया जीसकी वजह से ऊस युवती की जान बची लेकीन पैर मे चोट आयी है। युवती को अस्पताल लेजाया गया है।