
तुम मुझे यु भुला न पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
तुम भी गुंगूनाओगे……
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
लता मंगेशकर का राजकिय सन्मान के साथ मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज पार्क मे अंतिम संस्कार हुआ!
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्यपाल कोशियारी ,मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,शरद पवार,राज ठाकरे आदित्य ठाकरे,राज ठाकरे, जावेद अखतर, शाहरुख खान, सुप्रिया सुले, रश्मी ठाकरे,आमीर खान,सचिन तेंडुलकर, जैसे दिग्गजो के अलावा अन्य मान्यवरो के साथ उनके लाखो चाहने वालो नम आंखो से अर्पण की श्रद्धांजली।

भावपूर्ण आदरांजली