लाड़की बहन योजना की E-KYC प्रक्रिया की मियाद बडी.

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -वैशाली महाडिक

मुंबई, दि.17 : मुख्यमंत्री मेरी लाड़की बहन योजना के अंतर्गत जारी ई-केवायसी प्रक्रिया की अंतिम तारीख अब 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। कई जिलों में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं के परिणाम तथा महिलाओं द्वारा व्यक्त की गई तांत्रिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ऐसी माहिती महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे ने दी।

पहले ई-केवायसी की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2025 निर्धारित थी। लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निर्देशानुसार अब यह मियाद 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।

प्राकृतिक आपदाओं में कई परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। कई मामलों में पति या पिता के निधन के कारण महिलाओं को संबंधित आधार नंबर पर ओटीपी प्राप्त करना संभव नहीं हो पा रहा था, जिससे उनकी ई-केवायसी प्रक्रिया अधूरी रह जाने की शक्यता बढ़ गई थी।

जिन पात्र महिलाओं के पति या पिता अब जीवित नहीं हैं, या जो महिलाएं तलाकशुदा हैं, उन्हें अपनी ई-केवायसी प्रक्रिया पूरी करते समय मृत्युप्रमाण पत्र, तलाक प्रमाणपत्र या न्यायालय का आदेश की सत्य प्रति प्रस्तुत करना आवश्यक होगा, ऐसा भी तटकरे ने स्पष्ट किया।

लाभार्थी महिलाओं को न्याय मिले और कोई भी पात्र महिला तकनीकी अथवा अनिवार्य कारणों से योजना के लाभ से वंचित न रहे, इसी उद्देश्य से यह मियादवृद्धि की गई है। विस्तारित अवधि में सभी लाभार्थियों से अपनी ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील भी मंत्री तटकरे ने की है।


Share

4 thoughts on “लाड़की बहन योजना की E-KYC प्रक्रिया की मियाद बडी.

  1. बहुत बढ़िया कोई भी पात्र महिला अथवा अनिवार्य कारणों से योजना के लाभ से वंचित न रेहेगी KYC करने में काफ़ी समय मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *