प्रतिनिधी:मिलन शाह
आंध्रा प्रदेश सरकार की ओरसे मुख्यमंत्री वाय एस जगन मोहन रेड्डी ने घोषणा की है की लान्स नायक बी साई तेजा जिनकी 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना मे मृत्यू हुयी। उनके परिवार को सरकार की ओरसे ₹50लाख मुआवजा दिया जायेगा। 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना मे 13 लोगो की मृत्यू हुयी थी। उन्मे से एक लान्स नायक बी साई तेजा भी थे।वह सिडीएस के पर्सनल सुरक्षा अधिकारी थे।