लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका,अमित शाह ने कहा—हर पहलू की जांच होगी.

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -मिलन शहा

दिल्ली : सोमवार शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। धमाके में कुछ राहगीर घायल हुए हैं, जबकि आसपास खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोगों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मात्र 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचीं। फिलहाल एनएसजी (NSG), एनआईए (NIA) और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा —

“मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच के प्रभारी से बात की है। दोनों अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हर संभावना पर विचार करते हुए गहन जांच की जा रही है। सभी विकल्पों की जांच कर जल्द जनता के सामने परिणाम प्रस्तुत किए जाएंगे। मैं स्वयं घटनास्थल और अस्पताल के लिए रवाना हो रहा हूं।”


Share

3 thoughts on “लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका,अमित शाह ने कहा—हर पहलू की जांच होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *