लिफ्ट मे फंसने से 12 साल के मासुम की गयी जान!

Share

प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार


मुंबई के मालाड पश्चिम भुजाले तलाव  परिसर की कावेरी एस आर ए इमारत की तिसरी मंजिल पर रहने वाले उदय राय के 12 साल के नवासे(बेटी का बेटा )की लिफ्ट मे फंस्कर मृत्यू हुयी। दिनांक20 दिसंबर को शाम करीब 5से 5.15बजे के करीब यह हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक माँ रंजना राय अपने 12 बरस के बच्चे को स्कुल  घर आने के बाद लिफ्ट खुली थी उसमे पैर रखा ही था की लिफ्ट उपर की ओर चली लडके के बडे भाई ने उसे खिचने की कोशीश की परंतु  तब तक लिफ्ट उपर जा चुकी थी और 12 साल का मासुम बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ। पडोसियोने बच्चे को प्रायव्हेट अस्पताल मे ले गये कुछ डर बाद उसकी मृत्यू होगयी। मिली जानकारी के मुताबिक कावेरी इमारत नं13,मे लिफ्ट मेंटेनन्स का काम चल रहा था। और लिफ्ट का मेंटेनन्स करने वाले ने उपर से लिफ्ट सुरू की और दुर्घटना हुयी।नियम के मुताबिक लिफ्ट मेंटेनन्स के समय डोर लॉक करने चाहीये और लाल सफेद रंग की पट्टी और बोर्ड लगाना चाहीये। जो की वहा नही था।मालाड पुलीस अपघाती मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश कररही है। वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक धनंजय लिगाडे से मोबाईल पर संपर्क करने की कोशीश की परंतु उनहोने फोन नही उठाया।
स्थानिको का कहना है की लिफ्ट मेंटेनन्स  कॉन्ट्रॅक्टर पर ला परवाही केलीये करवाही होनी चाहीये।


Share

One thought on “लिफ्ट मे फंसने से 12 साल के मासुम की गयी जान!

  1. भयानक पुलिस ने सही जांच कर कांट्रेक्टर पर मामला दर्ज कर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *