
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई के चेंबूर इलाके की चेंबूर पुलीस थाने की वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक रही शालिनी शर्मा पर चेंबूर पुलीस थाने मे हुआ हफ्ता उगायी का केस।मुंबई पुलीस की वरिष्ठ श्रेणीकी अधिकारी शालीनी शर्मा पर एफ आय आर कल यानी 3 फरवरी को दर्ज होने से पुलीस महकमे मे इस की चर्चा गरम है। शर्मा के अलावा इन्स्पेक्टर अनिल जाधवका भी नाम एफ आय आर मे है।साथ ही पिछले कुछ महिनो से पुलीस महकमे मे एन्काऊंटर स्पेसिएलिस्ट सचिन वाझे और मुंबई पुलीस आयुक्त परमबीर सिंह सह क्राईम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जेल की हवा खा चुके है।