जाने कहा?
प्रतिनिधी:मिलन शाह

जयपूर:- रेसिडेन्सीअल कॉलेज मे अचानक पँथर को देख कर विद्यार्थी और कॉलेज के कर्मचारी सहम गाये।कुछ देर बाद स्थानीय पुलीस प्रशासन और वन विभाग को इसकी जानकारी दि गयी। कुछ ही समय मे जयपूर से वन विभाग का बचाव दलतुंगा थाना परिसर मे बिहारी पूर रेसिडेन्सीअल कॉलेज पहूंच कर कडी मेहनत और सुझ बुझ से पँथर को पकडने मे कामयाबी पायी । वन विभाग की टीम ने पँथर को पकड कर ले गयी।