
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,कुर्ला शिवसेना के विधानसभा विधायक मंगेश कुडालकर की42 वर्षीय पत्नी रजनी ने अपने घरमेदिनांक 17 एप्रिल को रात 9.15बजे फांसी लगाकर आत्महत्या की। नेहरु नगर पुलीस थाने की पुलीस घटनस्थल पर पहूंच कर तफतिश कर रही है। कुछ दिन पहले मंगेश कुडालकर के बेटे की दुर्घटना मे मृत्यू हुयी थी। मंगेश कुडालकर के लिये यह दोहरा सदमा है।इस हादसे से परिसर मे सन्नाटा सर्व छा गया है। कुडालकर परिवार पर यह संकट बडा और कभी न मिटने वाला घाव है।