वैक्सीन के लिए सरकार पर निर्भर नहीं रहे व्यापार जगत: भारत मर्चेंट्स चेम्बर

Share

न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। व्यापार एवं उद्योग जगत को वैक्सीन के लिए सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहिये। उन्हें खुद के परिवार के लिए व अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए वैक्सिनेशन का इंतज़ाम करना चाहिये। यह सुझाव कपड़ा बाज़ार की सबसे बड़ी संस्था भारत मर्चेंट्स चेम्बर के अध्यक्ष विजय लोहिया ने चेम्बर द्वारा आयोजित कोविड वैक्सिनेशन केम्प के उद्घाटन समारोह के दौरान व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जब सरकार ने 50% वैक्सीन प्राइवेट हॉस्पिटल को बेचने की अनुमति दे दी है तो उद्योग एवं व्यापारिक संस्थाओं को यह ज़िम्मेदारी निभाने के लिए आगे आना चाहिये। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ओर से मुफ़्त वैक्सीन के लिये नहीं देखना चाहिये। चेम्बर ने अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए व्यापारियों के परिवार वालों एवं उनके कर्मचारियों के लिये चेम्बर भवन स्तिथ मेडिकल सेंटर में निजी हॉस्पिटल के माध्यम से 213 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगवाया। इस तरह से चेम्बर मुंबई की सर्वप्रथम व्यापारिक संस्था बन गयी जिसने अपने यहा सदस्यों को वैक्सीन लगवा कर एक सुरक्षा कवच प्रदान किया। चेम्बर ने सरकार द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का पालन करते हुए यह कार्य किया।
यह कार्यक्रम चेम्बर के ट्रस्टी राजीव सिंगल, योगेन्द्र राजपुरिया, उपाध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार, मंत्री विनोद गुप्ता, शिव कानोड़िया, अजय सिंघानिया, निलेश वैश्य, मनोज जालान, दीपक शाह आदि के नेतृत्व में वैक्सिनेशन का काम सुचारु रूप से पूरा हुआ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *