वैशाली महाडिक सय्यद सामाजिक कार्य केलीये सन्मानित…

Share

प्रतिनिधी :उत्कर्ष बोर्ले

मुंबई: सफल विकास वेलफेयर सोसायटी की संस्थापक सचिव वैशाली महाडिक सय्यद को पिछले 20 वर्षों से अधीक सामाजिक क्षेत्र में  रूप से एकल महिलाओं की उन्नति के लिए उनके निरंतर कार्य के सम्मान में  दिनांक 29 मे को शाम 8 बजे मेयर हॉल अंधेरी पश्चिम मे भाजप के महाराष्ट्र प्रवक्ता विनोद शेलार इनके हाथो “जागृत आदर्श समाज सेविका पुरस्कार” से सन्मानित किया गया इस समय मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता विजय पाटकर, शिवसेना उबाठा विधायाक हारून खान माजी नगरसेविका संगीता सुतारऔर मान्यवर और   नागरिको की उपस्थिती मे सन्मानित किया गया। साथ ही पत्रकारिता, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सन्मानित किया गया.वैशाली महाडिक सय्यद ने  जागृत महाराष्ट्र न्यूज के संपादक अमोल भालेराव और सभी मान्यवारो का आभार व्यक्त करते हुये जागृत महाराष्ट्र न्यूज को इस भव्य आयोजन के लिये बधाई दि.



Share

8 thoughts on “वैशाली महाडिक सय्यद सामाजिक कार्य केलीये सन्मानित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *