
प्रतिनिधी:उत्कर्ष बोरले
मुंबई,राष्ट्र सेवा दल, मालवणी मुंबई और सफल विकास वेल्फेअर सोसायटी की ओर से युवक युवतीयो के लिये व्यक्तिमत्त्व विकास कार्यशाला का आयोजन दिनांक 10 जुलै को मालाड स्थित रिजॉईस इंटरनॅशनल स्कुल मे किया गया था। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ते और ट्रेनर सचिन नाचनेकर ने युवक युवतीयो को ट्रेनिंग दि। इस कार्य शाला का उदघाटन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ते संतोष चिकणे ने किया और काँग्रेस के ब्लॉक 47 अध्यक्ष पंकज कपूर ने उपस्थितो को मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर निसार अली ने आने वाले समय मे ऐसी अनेक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा ऐसे कहा उत्कर्ष बोरले, मेरी चेट्टी, लक्ष्मी काउंडर, कृष्णा वाघमारे, शशी गुप्ता,सुरेश सोलंकी ने ईस कार्य शाला को कामयाब बनाने मे बडी मेहनत की सफल विकास वेल्फेअर सोसायटी और राष्ट्र सेवा दल की ओर से मेरी चेट्टी ने सभी के आभार व्यक्त किया।
“सचिव वैशाली महाडिक “ युवको और एकल महिलाओ के विकास के लिये ऐसी कार्यशाला पहले भी आयोजित की गयी और आगे भी निकट भविष्य मे इस का आयोजन मुंबई सहित महाराष्ट्र के हर जिल्हे मे किया जायेगा ऐसी जानकारी दि।