शिक्षक विषेष ट्रेन में टीडीएफ का अल्पाहार वितरण कार्यक्रम!!

Share

प्रतिनिधी:लालजी कोरी

देश के उत्थान के लिए शिक्षकों का सम्मान जरूरी : भवानजी

मुंबई । मुंबईशिक्षक संघठना टीडीएफ ने आज कुर्ला टर्मिनस से वाराणसी के लिए रवाना हो रही शिक्षक विषेश ट्रेन से जारहे शिक्षको को अल्पाहार वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबू भाई भवानजी ने कहा कि देश के उत्थान के लिए गुरुजनों का सम्मान बहुत जरूरी है।

शिक्षक विषेष ट्रेन आज सुबह साढ़े दस बजे कुर्ला टर्मिनस स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर मुंबई टीडीएफ की टीम ने स्टेशन पहुंचकर शिक्षकाें में अल्पाहार का वितरण किया तथा शिक्षकों को यात्रा की शुभकामना दी।
इस अवसर पर उपस्थित मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबू भाई भवानजी ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ है । वही एक बेहतर समाज और देश का निमार्ण कर सकता है । यदि भारत को विश्व गुरु बनना है तो शिक्षकों के सम्मान और उनकी जरूरतों का विषेश ध्यान रखना होगा।

इस अवसर पर मुंबई टीडीएफ के अध्यक्ष जनार्दन जंगले ने कहा कि मुंबई टीडीएफ शिक्षकों की हर लड़ाई में उनके साथ रहेगी। टीडीएफ के उपाध्यक्ष लालजी कोरी ने कहा कि वाराणसी की तरह ही विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र, कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र तथा अन्य क्षेत्रों के शिक्षकों के लिए भी रेलवे को आरक्षण की विषेष सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र मिश्र, विक्रम सिंह पुंडीर, सुनील वडतकर, नरेंद्र सेठी, अजय यादव, महेश सुर्वे सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।

बता दें कि मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबू भाई भवानजी ने गत दिनों रेल मंत्री को पत्र भेजकर कहा था कि हर साल गर्मी की छुट्टियों के दौरान मुंबई के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी अपने परिवार के साथ अपने मुलुक जाते हैं। रेलवे विभाग द्वारा मई के पहले सप्ताह में मुंबई से बनारस और वहां से जून महीने में वापसी के लिए शिक्षक स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है परंतु इस साल रेलवे ने शिक्षक स्पेशल ट्रेन की घोषणा में विलंब किया है जिससे शिक्षक चिंतित हैं । उन्होंने मांग की थी कि शिक्षक स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जल्द जारी किया जाये ।

श्री भवानजी की अपील पर रेलवे ने तुरंत शिक्षक विषेष ट्रेन की घोषणा की और आज सुबह यह शिक्षक विषेष ट्रेन हजारों शिक्षकों और उनके परिजनों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गई।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *