
प्रतिनिधी :मिलन शाह
मुंबई, शिवसेना के ज्येष्ठ नेते खासदार गजानन कीर्तिकर को शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गुट ने पार्टी विरोधी गतिविधीयो के चलते पार्टीसे निष्काशीत किया है. ऐसी जानकारी एक पत्रक द्वारा पार्टीने दि है.शिवसेना 6 शिवसेना प्रमुख बाळासाहेब ठाकरे के साथी और एक वक्त के उनके विश्वासू रहे गजानन कीर्तिकर ने उम्र के आखरी पढाव मे पक्ष छोडकर गद्दारी का टीका अपने सर लगा गये. उन्हे पार्टीने सबकुछ दिया था पर शायद उन्हे वह कम लगा और पार्टी से उपर खुदको उपर समझने वाले इन नेताओ ने उम्र के आखरी पढावं मे जब इन जैसे नेताओ की पार्टी को जरुरत है तब डुबते जाहज को छोड भाग रहे है.
सामान्य शिवसैनिक :ठाकरे नाम से ही शिवसेना का वजुद है. इसलिये जब तक सुरज चांद रहेगा शिवसेना जिंदा है और जिंदा रहेगी!
…