‘शोले’फिल्म के कलाकारों को भावपूर्ण आदरांजली!!

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -मिलन शहा

मुंबई : भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में गिनी जाने वाली ‘शोले’ के कलाकारों की भावपूर्ण सूची सोशल मीडिया पर आज फिर चर्चा में रही। इस सूची में फिल्म से जुड़े उन कलाकारों को याद किया गया है, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से इस क्लासिक फिल्म को अमर बना दिया।

सूची में यह उल्लेख किया गया है कि इनमें से कई कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी अदाकारी, संवाद और किरदार दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा हैं।सिर्फ जय और अहमद को छोड सभी मुख्य पुरुष कलाकार अब इस दुनिया मे नही रहे..

सूची में शामिल कलाकारों का उल्लेख इस प्रकार किया गया है :धर्मेंद्र (वीरू) – 89 वर्ष की आयु में निधन का उल्लेख

अमजद खान (गब्बर) – निधन,संजीव कुमार (ठाकुर) –निधन

एके हंगल (इमाम साहब) – 2012 में निधन,असरानी (जेलर) – निधन का उल्लेख,जगदीप (सूरमा भोपाली) – 2020 में निधन,मॅक मोहन (सांबा) – 2010 में निधन

विजू खोटे (कालिया) – निधन,सत्येन कप्पू (रामलाल) – निधन,अमिताभ बच्चन (जय) – अब भी सक्रिय

सचिन पिलगांवकर (अहमद) – अब भी सक्रिय

फिल्म प्रेमियों का मानना है कि ‘शोले’ के ये किरदार और कलाकार भारतीय सिनेमा की उस विरासत का हिस्सा हैं, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इन कलाकारों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रशंसकों ने कहा कि उनकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी और उनकी फिल्में नई पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेंगी।


Share

2 thoughts on “‘शोले’फिल्म के कलाकारों को भावपूर्ण आदरांजली!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *