
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,पहिली नियुक्ती के बाद से लगातारकर्तव्य निष्ठा से संस्था के हित मे कार्यरत है।संस्था का नाम उंचा करने का सदैव प्रयत्न करते है।संस्था द्वारा दि गयी हर जिम्मेवारी पुरी निष्ठा से निभाते है।covid-19के समय हर संभव मदद की और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी कई जगह किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र अग्रवाल को धन्यवाद देते हुये आश्वस्त किया की आगे भी पुरीनिष्ठा से संस्था के लिये कार्य करते रहेंगे।और संस्था मजबूत करने मे कोई कसर नही छोडेंगे।