संपत्ती को लेकर बेटे ने बाप के दोनो पैर तोडे….

Share

प्रतिनिधी :मिलन शहा

मुंबई :बड़े बेटे ने घर की संपत्ति को लेकर अपने पिता को पीटा और उनके दोनों पैर तोड दिए। डोमिनिक नूनिस चॉल संत मीराबाई रोड घर्टनपाड़ा नंबर 2 दहिसर पूर्व की घटना। विजय सखाराम साटले उम्र 75 वर्ष पिछले 40 वर्षों से उपरोक्त स्थान पर रह रहे हैं। दिनांक 24 मे, 2025 को जब उनके पिता घर पर अकेले थे, तब बड़े बेटे किशोर साटले अपनी पत्नी के साथ घर पर आए और जोगेश्वरी मेघवाड़ी में एक बीएचके फ्लैट मेरे नाम करवादो, लेकिन उनके पिता ने मना कर दिया। उनसे कहा कि मेरे मरने के बाद फ्लैट ले लेना, अभी मैं तुम्हें नहीं दूंगा। जब उनके पिता ने मना किया, तो इस किशोर ने डंडे से उनके पिता के दोनों पैर तोड़ दिए। उसके बाद उसने अपने पिता को फ्रैक्चर कर दिया और 30 हजार लेकर वहां से भाग गया। पड़ोसियों ने छोटे बेटे को फोन करके बताया कि तुम्हारा बड़ा भाई घर पर आया था और उसके पिता को पीटा है। उनका छोटा बेटा मिथुन घर आया और उसे तुरंत कांदिवली के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहाँ उनका इलाज चल रहा है। दहिसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। किशोर अपने पिता की पिटाई करने के बाद भाग गया था। दहिसर पुलिस उसके ससुराल किरणपानी अरोंडा सावंतवाड़ी गई थी और वहां से उसे हिरासत में लिया था। उसे धारा 326 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस शर्मनाक हरकत करने वाले कपुत को सखत से सखत सजा होनी चाहिये यह मांग परिवार और पडोसीयो ने की है।


Share

6 thoughts on “संपत्ती को लेकर बेटे ने बाप के दोनो पैर तोडे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *