
file photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा
युपी : 25 जून को संविधान हत्त्या दिन मनाने का केंद्र सरकार के फैसले पर अखिलेश का तंज कहा 30 जनवरी को बापू हत्त्या लोकतंत्र हत्त्या संयुक्त दिवस मनाना चाहिये.इसी दिन चंदीगढ मे भाजप ने मेयर चुनाव मे धांधली मणिपूर मे नारी के मान अपमान दिवस कब मनाया जायेगा. हाथरस कि बेटी कि हत्त्या दिन कब मनाया जायेगा? किसान हत्त्या, पेपर लीक, कब मनाये? अग्निवीर से सामान्य सैनिक भर्ती दिवस कब और ईवीएम न हटाकर बॅलेट पेपर हत्त्या दिवस कब मनाये और भाजप के काळे दिनो के लिये कोनसी तारीख चुनी जाये ऐसे तंज कर भाजप के संविधान हत्त्या दिन मनाने के निर्णय पर प्रखरता से सवाल खडे कर निर्णय कि धज्जीया उडायी…