सऊदी अरब बस दुर्घटना42 हज यात्रियों पर मंडराया संकट.

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -मिलन शहा

सऊदी अरब बस दुर्घटना : 42 हज यात्रियों पर मंडराया संकट; मृतकों के पार्थिव शरीर भारत लाने की ओवैसी की केंद्र सरकार से मागणी.

सऊदी अरब में हज यात्रियों की बस में लगी भीषण आग की घटना पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. ओवैसी कहा की 42 हज यात्रियों का समूह मक्का से मदीना जा रहा था, उसी दौरान बस में अचानक आग लगने से मोठी दुर्घटना घडली.

ओवैसी ने बताया कि उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCM) अबू मैथन जॉर्ज से संपर्क किया उन्होने दुर्घटना संबंधी सभी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है, ऐसे कहा.

उन्होने हैदराबाद की दोनो ट्रॅव्हल एजन्सीजशी को भी संपर्क कर संबंधित यात्रियों की पूरी जानकारी भारतीय दूतावास तथा विदेश सचिव के साथ साझा की है.ओवैसी यांनी केंद्र सरकार, विशेषतः विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर यांना विनंती केली की—

दुर्घटना में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है, उनके पार्थिव शरीर भारत लाने की तुरंत व्यवस्था की जाये.

यदि कोई घायल है, तो उन्हे सर्वोत्तम वैद्यकीय सुविधा उपलब्ध की जाये.

इस दुर्घटना से हज यात्रियों मे डर का माहोल है. ओवैसी ने मृतको के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.केंद्र सरकार से त्वरित हस्तक्षेप कर पीडितो की मदत की अपील की है.


Share

3 thoughts on “सऊदी अरब बस दुर्घटना42 हज यात्रियों पर मंडराया संकट.

  1. बहुत दुखत घटना है सरकार जल्द से जल्द ठोस कदम उठाये और पिडितो कि मदत करे यही विनती करते हैं

  2. धार्मिक स्थलों पर ऐसी दुर्घटनाए क्यो होती रहती है??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *