
पोलीस को ज्ञापण देते हुये शैलेश पांडे और आफताब भाई.
मीरा भाईदार : वरिष्ठ पत्रकार सिटी हेडलाइंस के संपादक आफताब भाई के बेटे पर आज नया नगर के शनिवार बाजार में गुंडो द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसकी भाजप के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
आज भाजप के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने नया नगर पुलिस स्टेशन जाकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमर जगदाले से मुलाकात की और दोषियों व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। नया नगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कठोर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
शैलेश पांडे ने कहा कि मैं महाराष्ट्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री माननीय श्री देवेंद्र फडणवीस जी से निवेदन करता हूं कि जो भी अपराधी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि जो भी अपराधी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। तथा सिटी हेडलाइन्स के संपादक आफताब भाई को आपराधिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है, इसलिए उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाए।
बीजेपी प्रवक्ता शैलेश पांडेइन्होने अपने बयान मे कहा है
मीरा भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त राधा विनोद शर्मा एवं महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से निवेदन किया है कि मीरा भाईंदर शहर में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा शनिवारी बाजार लगाने के कारण मारपीट की कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसके कारण संपूर्ण मीरा भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र में अनाधिकृत तरीके से सभी प्रकार के शनिवारी बाजार एवं अवैध फेरीवाले जो सड़कों को अवरुद्ध करते हैं, जनता के साथ मारपीट करते हैं, जनता को परेशान करते हैं, परेशानी पैदा करते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए इत्यादि। बाजार बंद होना चाहिए ताकि मीरा भयंदर अपराध मुक्त हो सके।
शैलेश पांडे ने कहा कि महाराष्ट्र में देवा भाऊ की महायुति की सरकार है और हमारे देवा भाऊ किसी भी तरह के अपराध को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.
https://shorturl.fm/5JO3e
https://shorturl.fm/TbTre
https://shorturl.fm/5JO3e
https://shorturl.fm/j3kEj
https://shorturl.fm/XIZGD
https://shorturl.fm/9fnIC
https://shorturl.fm/N6nl1
https://shorturl.fm/FIJkD
https://shorturl.fm/j3kEj