प्रतिनिधी :मिलन शहा
मुंबई, सलमान खान शूट आऊट मामले मे पुलिस को बताया कि
मुंबई क्राइम ब्रांच से बोले आरोपी
सलमान खान के गैलेकसी अपार्टमेंट मे गोली चलाकर सिर्फ सलमान खान को डराना मकसद था l इस लिये आरोपीयो ने सलमान खान के घर कई दिनो तक रेकी कि थी l इसके बाद मौका पाकर घटना को अंजाम दिया था l इस सिलसिले मे क्राईम ब्रांच ने 6लोगो को पूछ ताछ के लिये बुलाया है ऐसी जानकारी मिली है दरम्यान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई नेताओ ने सलमान खान के घर जाकर उनसे मुलाकात कर उनकी सुरक्षा बढाणे का आश्वासन दिया है l