
विशेष प्रतिनिधी
मुंबई, हाल ही मे बॉलीवूड के मशहूर सितारे सलमान खान जो बॉलीवूड मे दबंग खान के नाम से भी मशहूर है उनके घर के बाहर शूट कि घटना घटी थी. जिस्मे कोई व्यक्ती घायल नही हुआ था मात्र बिष्णोई गँग कि ओर से सलमान खान को धमकाना मकसद था. पर मुंबई क्राईम ब्रांच ने फौरन कारवाई करते हुये सागर पाल और विकी गुप्ता दोनो शूटर्स को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया है. मुंबई क्राईम ब्रांच कि इस कारवाई कि प्रशंसा चारो ओर हो रही है. पुच्छताछ के बाद मामले कि पुरी जानकारी मिलने कि संभावना है.