ऐसेमएस -प्रतिनिधी -वैशाली महाडिक
मुंबई : वडघर, तहसील माणगांव, जिला रायगड मे साने गुरुजी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट के जैव विविधता संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र तथा IIT Bombay के संयुक्त उपक्रमांतर्गत Project Outreach नामक महत्वपूर्ण पायलट प्रोजेक्ट साने गुरुजी राष्ट्रीय स्मारक परिसर में लागू किया जा रहा है। पानी, ऊर्जा जैसे मूलभूत क्षेत्रों में सतत विकास को मजबूत करने के लिए यह प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक को केंद्र में ठेवते हुए तैयार किया गया है।
इस परियोजना के माध्यम से स्मारक परिसर में स्थापित की जा रही Living Lab की संकल्पना उच्च एवं तकनीकी शिक्षा क्षेत्र के लिए एक क्रांतिकारी पहल मानी जा रही है। वास्तविक अनुभवों के आधार पर सतत तकनीक का प्रसार, उसका प्रतिकृतिकरण, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा देना—यही इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है।
Phase I के अंतर्गत स्मारक में 4 किलोवॉट सोलर नेट मीटरिंग (ग्रिड-कनेक्टेड) प्रणाली, पानी बचत के लिए हैंड वॉश स्टेशन, बिना बिजली के चलने वाली गुरुत्वाकर्षण-आधारित पेयजल अल्ट्रा-फिल्ट्रेशन प्रणाली तथा बिना बिजली के फलों और सब्ज़ियों को सुरक्षित रखने हेतु सब्जी कूलर स्थापित किए गए हैं। Phase I का औपचारिक हस्तांतरण अब IIT Bombay की ओर से स्मारक ट्रस्ट को किया जाएगा।
हस्तांतरण समारोह गुरुवार, 27 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे
साने गुरुजी राष्ट्रीय स्मारक, वडघर, तहसील माणगांव, जिला रायगढ़
में आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर IIT Bombay के टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सॉल्यूशंस सेल एवं उन्नत महाराष्ट्र अभियान कक्ष के प्रकल्प प्रमुख राजाराम देसाई परियोजना की संकल्पना, सतत विकास, सतत ऊर्जा और प्रगत तकनीक के परस्पर संबंधों पर विशेष प्रस्तुति देंगे।
समारोह में महाविद्यालयीन छात्र, प्राध्यापक, ग्रामीण विकास क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ता, जिला परिषद एवं ग्राम पंचायत सदस्य तथा विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहने वाले हैं।
ट्रस्ट की ओर से नागरिकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं स्थानीय संस्थाओं से अपील की गई है कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कर परियोजना को समझें और आने वाले समय में ग्रामीण विकास में इस तकनीकी मॉडल का उपयोग करें।
साने गुरुजी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट – जैव विविधता संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से यह आवाहन जारी।
GreatInitiative
Great
Good