रॉक्सन कोली साप के साथ
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई के मालाड पश्चिम स्थित मढ आयलंड के पासकल वाडी टोकारा गाव की बस्तिके एक घर मे धामिण सापदेखा गया। इसकी खबर गांव वालो ने सर्प मित्र रॉक्सन कोली को दि । खबर मिलते ही रॉक्सन कोली मढ पासकल वाडी टोकारा के ऊस घर पहूंचे जहा उनहोने बडी मेहनत व मशक्कत से धामिण साप को पकडा। साप को पकडते ही गववालो मे खुशी की लहर छा गयी। रॉक्सन ने इस साप को जंगल मे ले जाकर सुरक्षित छोड दिया। रॉक्सन कोली मार्वे,मढ,मनोरी,मालवणी परिसर मे साप को पकडने के लिये बुलाये जाते है। उनहोने इस परिसर मे हजारो साप सालो से पकडे और उनको सुरक्षित जंगल मे छोडकर जीवनदान दिया है।
Very good job rockson