सायन सर्कल पूलकी साफसफाई का काम मनसे ने बंद कराया।।

Share

प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी

मुंबई,सायन सर्कल, के करीब के पूल की साफसफाई और कलर का काम चालू है। इस पूल के नीचे से हजारो लोग दिन भर मे गुजरते है। सुबह सवेरे काम,दफतर पर जाने वालो पर यहा से गुजरने वालो पर रंग और प्लास्टर करते समय रेती सिमेंट नीचे से गुजरने वालो पर गिरता है। जीसकी वजह से राहगिरो को अपने कपडे गंदे होने की वजह से वापस घर जाना पडता है। इसी तरह महाराष्ट्र नवनिर्माण कामगार सेना प्रदेश उप सचिव अनिश खंडागलेजब कुछ काम से इस पूल के नीचे से जा रहे थे तभी उपर से कलर उनपर गिरा और उनको भी इस का खामियाजा भूगतना पडा। पर उनहोने चूप रहने की बजाये  इस बे जवाबदारी पर प्रश्न उठाते हुये कार्य को मनसे स्टाईल से रुकवा दिया और मांग की की पूल के नीचे से गुजरने वाले किसीं भी व्यक्ती पर किसीं भी तरह का कचरा या गंदगी ना गिरे इस का प्रबंध ठेकेदार करे वरना फिर वह अपने तरिके से आंदोलन करेंगे ऐसा इशारा उनहोने  ठेकेदार और प्रशासन को दिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *