शॉक लग्ने से मृत्यू हुयी। सरकार ने उच्च स्तरीय जांचं के आदेश दिये।आरोग्य अधिकारी का निलंबन हुआ।।
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
भांडुप के पालिका अस्पताल सावित्रीबाई फुले अस्पताल मे पिछले 5 दिनो मे 4 बालको की मृत्यू हुयी है। इस घटना के खिलाफ कुछ सामाजिक कार्यकर्ते आंदोलन कररहे है ।
महिला व बालकल्याण समिती अध्यक्ष व आरोग्य समिती अध्यक्ष की गाडी रोख कर कुछ सामाजिक कार्यकर्ते धरणा प्रदर्शन कररहे है।साथ मे मृत बालको के परिजन और रिशतेदार भी शमील है।
महाराष्ट्र के विधानसभा मे इस घटना की तीव्रप्रतिक्रिया देखने को य और विरोधी डाळने इस।पर सरकार को कटघरे मे खडा कर इस पर अपना रोष व्यक्त किया है।