
file photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा
दिल्ली : सिपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी का एम्स मे निधन हुआ. कुछ समय से बिमार चलरहे थे. बिमारी के कारण दिल्ली के एम्स मे भरती थे.सांस कि नली मे इन्फेकशन कि वजह से अस्पताल मे उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मल्टी ऑर्गन फेल्युअर के कारण उनकी मृत्यू हुयी है. सिपीएम के महासचिव और सम्यवादी विचार धारा के स्तंभ माने जाते थे.युपीए गठबंधन और सेक्युलर ताकतो को इकठ्ठा करने मे उनकी भूमिका अहम मानी जाती है साथ ही राईटिस्ट विचार धारा के विरोध मे खुलकर बोलने वाले नेताओ मे आग्रहणी माने जाते है. उनके अचानक जाने से सम्यवादी मुमेंट का बडा नुकसान हुआ है.