
प्रतिनिधी:मिलन शाह
लखीमपूर खिरी: यूपी के लखीमपूर खिरी कांड मे मुख्य आरोपी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को सरेंडर करना पडा।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के सुपुत्र आशिष मिश्रा @सोनू की जमानात सुप्रीम कोर्ट ने खारीज करने के बाद उनके पास केवल सरेंडर करने के अलावा कोई और उपाय नही था।और कोर्ट ने आदेश दिया था हफ्ते के भीतर सरेंडर करे इस आदेश के चलते आशिष मिश्रा ने रविवार को मॅजिस्ट्रेट के सामने एक दिन पहले सरेंडर किया। इस तरह लखीमपूर खिरी कांड के प्रमुख आरोपी को फिर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जेल रवाना कर दिया गया है। इस समय बडी संख्या मे पुलीस बल तैनात किया गया था।