विशेष प्रतिनिधी
मुंबई, हायकोर्ट मे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के खिलाफ जनहित याचिका करने वाले नाशिक के रहिवासी रतन सोली लुथ ने 13july2021को हायकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट मे अपील दायर की थी. यह अपील का मामला अभी प्रलंबित होते हुये भी राज्यपाल कोशियारी ने 5सितम्बर को पहले की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की सरकार ने दि हुयी लिस्ट अभी की एकनाथ शिंदे सरकार को भेजी है और is बिना पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 12पद भरने की नई लिस्ट राज्यपाल के पास भेजे जाने की संभावना है.ऐसी जानकारी याचिका करता रतन ने अपने वकील सी. यु. सिंग ने सुप्रीम कोर्ट के जज के. एम जोसेफ व हृषीकेश रॉय इन्की खंडपीठ के संज्ञान मे लाई उसका संज्ञान लेते हुये अग्ली सुनवाई तक कोई भी कारवाइब्न करने का आदेश दिया है जिस से शिंदे खेमे मे चिंता का माहोल हआई और शिवसेना मे ख़ुशी फैली है.