
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
आज सन्माननीय राज साहेब ठाकरे और उद्योजक मंगलप्रभात लोढा इनकी प्रमुख उपस्थिती मे एकलव्य फाउंडेशन कु सृष्टी बाला नांदगावकर आयोजित उद्योजक निर्माण के लिये। और महाराष्ट्र के युवक व युवतीओ को उद्योग मे सहकार्य करने के लिये मराठी भाषा गौरव दिन औचीत्य पर आयटीसी ग्रँड मराठा हॉटेल परेल मुंबई मे उत्साह मे संपन्न हुआ।

इसका महाराष्ट्र के युवक व युवतीओ को खुद का उद्योग धंदा करने मे अवश्य होगा।
आदरणीय राजसाहब ने सृष्टी का कौतुक कर उस्को शुभेछा दि. इस कार्यक्रम प्रसंगी सन्माननीय युवानेते अमित साहब ठाकरे इनकी महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना अध्यक्ष पद पर नियुक्ती का स्वागत कर जाहीर अभिनंदनकिया। इस मौके पर अमितराज ठाकरे साहब को मिलकर उन्हे शुभेच्छा देकर सन्माननीय राज साहब का आशीर्वाद लिया. आदरणीय मनसे नेते व माजी गृहराज्यमंत्री सन्माननीय बाला नांदगावकर साहब से मुलाकात का मौका प्राप्त हुआ और सृष्टी और उनकी पुरी टीम को भविष्य केलीये हार्दिक शुभेच्छा दि।