
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,ठाणे के कल्याण से महाराष्ट्र पोलीस ने एक खबरी की जानककारी वर कारवाई करते हुये।सॅन्ड बोआ सांपकी तस्करी करने वाले गिरोह को धर दबोचा है करिब 70 लाख किंमत के सॅन्ड बोआ (मिट्टी का सांप) सांपके साथ 5 लोगो के गिरोह को सॅन्ड बोआ सांप की तस्करी के जुर्म मे गिरफतार किया है।सहायक पुलीस आयुक्त उमेश माने पाटील ने जानकारी दि है की पुलीस और जानकारी जुटा रही है।
सॅन्ड बोआ(मिट्टी का सांप) के बारे मे काफी अंधश्रद्धा है और उसकी वजह से इसकी तस्करी और ब्लॅक मार्केटिंग होती है और इसी वजह से इसकी मांग व किंमत बडी है।
