विशेष प्रतिनिधी :
मुंबई, : बेस्ट कर्मचारी इकाई के नेता शशांक राव ने 6 अगस्त को दादर स्थित वीर हुतात्मा भाई कोतवाल उद्यान से बेस्ट वडाला आगार तक बेस्ट से सेवानिवृत्त और कार्यरत कर्मचारियों का एक मार्च निकालने का निर्णय लिया है। इस मार्च में 1 अगस्त, 2022 के बाद सेवानिवृत्त हुए 4,500 से अधिक बेस्ट कर्मचारियों को ग्रेच्युटी और अन्य देय राशि का तत्काल भुगतान करने की मांग की जाएगी। सेवानिवृत्त और बेस्ट में कार्यरत कर्मचारियों की बैठक आज परेल स्थित डॉ. शिरोडकर हॉल में हुई।
अब हक के बकाये के लिए भी आंदोलन की जरूरत