सेवा खबर न्यूज़ की 4थी व सुरक्षा हेल्थ एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन की 8वी वर्ष गांठ पर गणमान्य व्यक्ति उपस्थित.!!

Share

प्रतिनिधि:प्रकाश जैस्वार

सेवा खबर न्यूज़ की 4थी वर्षगांठ व सुरक्षा हेल्थ एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन एनजीओ का 8वा चैरिटी प्रोग्राम में नेतागण, डॉक्टर्स, फिल्म स्टार, पुलिस अफसर , स्कूल मुख्याध्यापक, मीडिया पर्सन, व संस्थाओ के

सारे गणमान्य व्यक्तियों ने अपना स्नेह और प्यार दीया और बड़ी धूमधाम कार्यक्रम संपन्न हुआ
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेवा खबर समाचार पत्र ने अपने तीसरी वर्षगांठ मनाई व साथी सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन संस्था ने सातवा चैरिटी प्रोग्राम जिसमें डॉक्टर्स फिल्म स्टार पुलिस ऑफिसर नेता स्कूल मुख्याध्यापक, बिजनेसमैन संस्था आम जनता सभी ने इस कार्यक्रम में आकर अपना स्नेह और प्यार दीया जो हमेशा हो देते आ रहे हैं इस वर्ष कोविड-19 की वजह से प्रोग्राम को गोल्ड सिनेमा में रखा गया यह प्रोग्राम हर वर्ष मार्वे रोड म. वा. देसाई उद्यान मैं हजारों की तादाद मैं बच्चे वह बड़े और साथी हमारे गणमान्य अतिथि मौजूदगी में हुआ करता था इस वर्ष कोविड-19 की वजह से प्रोग्राम थिएटर में रखा गया संस्था का प्रोग्राम रखने का मकसद है कि हम समाज को क्या अच्छा दे सकते हैं हमारे देश के भविष्य को बच्चों को कितना अच्छा एजुकेशन देने की कोशिश कर सकते हैं हम कितना हर एक गरीब तबके को अच्छा इलाज हो सके क्या मदद कर सकते हैं हम अपनी देश की शक्ति नारी शक्ति महिलाओं को संरक्षण उनकी सुरक्षा उनके मनोबल को कितना कर सकते हैं और उन्हें मदद कर सकते हैं साथ ही कोविड-19 मैं सभी जरूरतमंदो के लिए संस्था बोहत सारे काम कर रही है इन सारी चीजों को ध्यान में रखकर यह प्रोग्राम रखा जाता है जा आए हुए हर एक अतिथि संस्था को आश्वासन वह अपना सहयोग देने के प्रतिज्ञा लेता है कैसे काम करने वाले हर संस्था को हम कुछ ना कुछ अपनी तरफ से मदद करेंगे और आई हुए अतिथि के स्नेह प्यार उनका आशीर्वाद संस्था के पूरे टीम को व सेवा खबर न्यूज़ को जाता है और हम भी सभी अतिथियों का स्वागत बड़ी गर्मजोशी से करते हैं फाउंडर प्रेसिडेंट विनय कुमार सिंह सेक्रेटरी जावेद अहमद खान रामपाल चौधरी संस्था के जम्मू के सेक्रेटरी डॉ प्रणव काबरा संस्था के वाइस प्रेसिडेंट गोविंद झा वरिष्ठ कार्यकर्ता रूपाली विनय सिंह महिला विंग की अध्यक्ष लालाराम पटेल संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता युवा ब्रिगेड से विक्की ओहल, अश्विनी पवार, महादेव मीणा, संतोष गोस्वामी, महिला युवा ब्रिगेड

सोमैया सिंह, पूजा मीणा, प्रियंका पवार, और सभी पोस्ट होल्डर और कार्यकर्ताओं ने
आए हुए अतिथियों में कमरजहां सिद्दीकी नगर सेविका, नगर सेवक कमलेश यादव, डॉ प्रणव काबरा डॉ नितिन पवार डॉ राजेश ऑस्कर हॉस्पिटल, आरिफ खान (लुक वॉइस अनिल कपूर फिल्म स्टार) डॉ अनिल यादव ट्राइडेंट हॉस्पिटल, श्री राज काले आर के एजुकेशन इंटरनेशनल ट्रेनर,एम एच इंग्लिश स्कूल, दिलीप सेन म्यूजिक डायरेक्टर एंड सिंगर, संकेत नायक फायर ब्रिगेड ऑफिसर, रमा मेहरा (लुक वॉइस गोविंदा), अमित तिवारी एनएसजी कमांडो 26/11 की भूमिका निभाने वाले, लिटिल चैंप्स डांस दीवाने और भी कई रियलिटी शो में काम किया हुआ 6 साल का एक्टर सोमानस सिंह,
मनोज सरगम सिंगर एंड म्यूजिक डायरेक्टर, आफताब हुसैन साबरी ब्रदर्स सिंगर एंड म्यूजिक डायरेक्टर, ताहिर कमल खान एक्टर,
आर जे दिलीप सिंह रेडियो अड्डा, अरमान ताहिल हीरो फिल्म टारगेट इंडिया के डायरेक्टर ईश्वर भाटी व पूरी टीम टारगेट इंडिया, कल्याणजी जाना गरीबों का एक्टर मल्टीटैलेंट, रियाज इंडियन कॉमेडियन मल्टीटैलेंट, श्री शैलेश आर दुबे एडवोकेट हाई कोर्ट, हाजी पीर मोहम्मद शेख एसीजी कैप्सूल्स वेंडर बिजनेसमैन, विनय दुबे एडवोकेट हाई कोर्ट,
अपंग निराधार निराश्रित संस्था चे संस्थापक मेघना शेंडगे / भरत शेडगे, डॉ केवल कुमार लिओ मीडिया डिजिटल, सलमा मेमन समाज सेविका, डॉ सुंदरिया गर्ग एक्टर्स मॉडल मिस टूरिज्म, पूजा राजपूत एक्ट्रेस मॉडल, रूबी अहमद एक्टर्स बॉलीवुड साउथ, अभिदइ भट्टा मॉडल एक्ट्रेस डांसर, उषा मोरिया पोयट एक्ट्रेस मीडिया, शिरीन फरीद एक्टर क्लासिकल डांसर, लकी सेठी एडिटर बॉलीवुड हैडलाइंस, दिव्या सतीश अग्रवाल डीएसए बॉलीवुड चैनल, राजेश श्रीवास्तव एडिटर फिल्म टुडे,इंद्रपाल चतुर्वेदी मेट्रो मुंबई 24 टीवी चैनल, अंकित भारद्वाज एक्टर, राजाराम सिंह एडिटर फिल्मी झलक मैगजीन, निर्मल गुलेरिया कॉमेडियन एक्टर, कासिम हैदर कासिम बॉलीवुड की बातें, प्रेमलता मोरिया मीडिया, विजय सक्सेना एक्टर, निशा यादव एक्ट्रेस, कनक भोजपुरी एक्ट्रेस, जैद सिद्दीकी साकीब टाइम्स, पहल चैरिटेबल ट्रस्ट खुशी नायक, रविंद्र नायक अध्यक्ष फखरुद्दीन हाशमी महाराष्ट्र अध्यक्ष, बबलू 24यस न्यूज़, समीर शाह समाज की खबरें, श्री विनोद शाह शाह सुपरमार्केट, मुन्ना खान वॉइस ऑफ मालवणी संस्था, जीशान मीडिया, अष्टानंद पांडे प्रकृति का कहर, आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *