
FILE PHOTO
प्रतिनिधी :मिलन शहा
मुंबई, बॉलीवूड के मशहूर सितारे और नवाब सैफ अली खान पर कल रात उनके घर मे घुस्कर कुछ अज्ञात हमलावारो ने चाकू से हमला किया इस हमले मे सैफ अली खान गंभीर रुप से जख्मी हो गये है उनके जिस्म पर छ चोटे आई है. मिली जानकारी के अनुसार उनको लीलावती अस्पताल मे उपचार के लिये लेजाया गया है जहाँ उनपर उपचार शुरु है. डॉक्टर सर्जरी कररहे है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हमलावर चोरी के उद्देशय से उनके घर घुसे थे और उसी समय सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है पुलिस जांच कररही है.