
प्रतिनिधी:फिरोझ अन्सारी
मुंबई,मालाड मालवणी नंबर 3,स्थित यादगार चाल के पाणी की मोटर के बिजली का स्विच किसीं अज्ञात व्यक्ती या युवक ने रात मे अंधेरे का फायदा उठाकर तोड दिया । सुबह यादगार चाल के रहिवासी जब पाणी की मोटर चालू करने गये तब पता चला इस घटना की खबर तुरंत मालवणी पुलीस स्टेशन को दि गयी है। मालवणी पुलीस ने यादगार चाल के निवासी सुरेश शेलार की शिकायत पर एन. सी. दर्ज कर आरोपियो का पता लगाया जायेगाऔर आज की कारवाई तफतिश के बाद की जायेगी। सुरेश शेलारने कहा है की वक्त आने पर जीन व्यक्तियो पर शक है उनका खुलासा करेंगे।
