
प्रतिनिधी :मिलन शाह
हंस्ते हंस्ते प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव सबको रुलागय राजू श्रीवास्तव कुछ दिनो से बिमार थे और दिल्ली स्थित ऐम्स अस्पताल मे भर्ती थे करीब डेड महिने से उनका अस्पताल मे इलाज चलराहा था.हार्ट अटॅक के बाद अस्पताल मे दाखल किया गया था. आज उनका निधन हो गया है.डॉक्टरो ने उन्हे बचाने की हरमूमकिन कोशिश की थी.राजू श्रीवस्तव की उम्र 58वर्ष थी. करिअर के शुरुवाती दौर मे काफी संघर्ष किया मालवणी मे वंदना सदन मे वह रहा करते थे और दुबई मे हॉटेल मे शो करते थे. तसलीम खान उनके शो ऑर्गनायझर थे. उन्होने शुरुवाती दौर मे व्हिडिओ कॅसेट भी प्रसिद्ध की थी.इसके अलावा बॉलीवूड की फिलमो मे भी काम किया है.