10वी संविधान हक्क परिषद मुंबई मे..!!

Share

प्रतिनिधि :वैशाली महाडिक

मुंबई, स्वातंत्र्य अमृतमहोत्सव- मुंबई अंतर्गत युवा क्रांती सभा द्वारा आयोजित 10वी संविधान हक्क परिषद ईस्लाम जिमखाना मरिन लाईन्स स्टेशन  मुंबई  में गणतंत्र दिन 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित की है। ज्येष्ठ स्वातंत्र्य सेनानी डॉ  जी. जी. पारीख  उदघाटन करेंगे।
 इस परिषद में डॉ  अशोक ढवले, डॉ सुरेश माने,युसुफ अब्राहणी. विद्याताई चव्हाण,अॕड यूसूफ मुछाला,ज्ञानेश महाराव,निरंजन टकले.आदींसह विविध क्षेत्र के तज्ञ इस परिषद को संबोधितकरेंगे।कोविड के सभी नियमो का पालन कर इस परिषद का आयोजन किया है।साथ ही ऑनलाइन भी सोशल मीडिया के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण होगा।जिसमें महाराष्ट्र के कोने कोने से असंख्य  लोगसहभागी होंगे। ऐसी जानकारी आयोजक  विशाल हिवाले, फिरोज मिठीबोरवाला. एम.ए खालिद. नूरद्दीन नाईक. गुड्डी ने  दि है।


Share

One thought on “10वी संविधान हक्क परिषद मुंबई मे..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *