एसएमसमाचार-प्रतिनिधी -मिलन शहा
दिल्ली :चुनाव आयोग ने एसआयआर (Systematic Information Revision) प्रक्रिया को लेकर एक अहम घोषणा की है। आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में कुल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR प्रक्रिया अपनाई जाएगी। निर्देशों के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1,000 मतदाता होंगे और हर बूथ के लिए एक अधिकारी (Booth Level Officer) नियुक्त किया जाएगा।
जिन राज्यों में SIR प्रक्रिया लागू की जाएगी, वहाँ की मतदाता सूचियाँ आज रात 12 बजे फ़्रीज़ कर दी जाएँगी, और उसके बाद प्रत्येक BLO तीन बार घर-घर जाकर सत्यापन करेगा।SIR प्रक्रिया के तहत शामिल राज्य हैं — गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तथा केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और पुडुचेरी।चुनाव आयोग ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
बहुत बढ़िया काम हो रहा है सच्चाई कि जित हो कर रहेगी
Good work
क्या पर नियमो के बहाने मतदान का अधिकार नही छीना जाएगा??
Lets hope Owners of democracy common people will not be cheated