प्रतिनिधी:मिलन शाह
आरोपी मालिक गिरफतार ! पोकसो अंतर्गत कारवाही !
भिवंडी : अल्पवयीन 14 बरस की नौकरानी के आरोप मे मालिक हुआ गिरफतार।भिवंडी की घटना।स्थानिक संघठण के कार्यकर्ताओ ने पकड कर आरोपी को पुलीस के हवाले किया।6 साल पहले पीडित लडकी के पिता का देहांत हुआ था। और उसके बाद माँ किसीं दुसरे व्यक्ती के साथ चली गयी थी।आरोपी ने पीडिता को सहारा देनेके बहाने अपने साथ भिवंडी के गणेशपुरी इलाके के किसीं गाव मे अपने पोते,पोती को सांभालने और बकरिया चराने के लिये लाया।मे महिने मे पीडिता जंगल मे बकरिया चराने गयी थी वही उसके साथ अत्याचार किया।फिर उस्को धामकाया की इस घटना की खबर किसीं को नही चलनी चाहीये वरना जान से मारदेगा।इस्के बाद लडकी पर मालिक घर मे और जंगल मे बार बार ऊस पर अत्याचार करने लगा।
आरोपी 13 डिसेंबर 2021 को अपने घर मे पीडिता पर अत्याचार करते हुये उसकी पत्नी नेदेखा।फिर उसने पडोसी महिला को इसकी जानकारी दि। फिर यह जानकारी श्रमजीवी संघठण के कार्यकर्ताओ ने आरोपी को पकड कर गणेशपुरी थाना भिवंडी मे पुलीस के हवाले किया।आरोपी के खिलाफ pocso कानून के तहत कारवाई करते हुये उसपर कारवाई की है।और आगे की तफ्तीश कररही है।
