2 वर्षीय बालक और पिता लापता..!!

Share

प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार

मुंबई, मालाड पश्चिम स्थित मालवणी महाकाली नगर बिल्डिंग नं.5,गाला नं7,मे रहने वाले 25 वर्षीय आशिष अमरनाथ विश्वकर्मा दिनांक 2 जनवरी को अपने 2 वर्षीय पुत्र अंश के साथकरीब 1 बजे उसे गार्डन घुमाने लेगये जो अभि तक 6 दिन बितने पर भी वापस नही लौटे। इस्के बाद घरवाले उनकी तलाश करने गार्डन और दोसतो के घर भी जाकर आये। परंतु वहा भी कुछ पता नही चला। उसके बाद घरवालो ने उनके जान पहचान और दोसतो के मोबाईल पर भी संपर्क किया मात्र कुछ हासील नही हुआ। हताश माता रिशा अमरनाथ विश्वकर्मा ने मालवणी पुलीस ठाणे मे जाकर रात 11.30बजे शिकायत दर्ज कराई है। मालवणी पुलीस ठाणे के पीएसआय सचिन म्हस्के ने शिकायत दर्ज कर खोज मूहिम शुरु की है। परंतु 6 दिन बितने पर भी कोई जानकारी हात नही लग्ने से परिवार इ चिंता का माहोल है। मा रिशा विश्वकर्मा,पत्नी अंशु विश्वकर्मा का रो रो कर बेहाल हुयी है। साथ ही भाई और परिवार के लोग चिंता मे है।बडे भाई धीरज विश्वकर्मा ने आवाहन किया है की यदी किसीं को भी आशिष और अंश के बारे मे कुछ भी जानकारी हो या मिले तो उनको मोबाईल नं:9867177528पर संपर्क करे।या मालवणी पुलीस ठाणे मे जानकारी दे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *