
प्रतिनिधी:मिलन शाह
केंद्र काराज्यो और केंद्र शाशीत प्रदेशो उ ढिलाई न बरतने का आदेश।।
होम सेक्रेटरी अजय भलला ने राज्यो और केंद्र शाशीत प्रदेशो को चीठ्ठी लीख कर ढिलाई न बरतने का निर्देश दिया है। चीठ्ठी मे लिखा है की नये वेरीएन्ट ओमीक्रोन के कारहोम सेक्रेटरीण देशो मे कोरोना केस मे बढोत्री देखी गयी है।हालांकी सक्रिय मामले तेजी से ठीक भी हो रहे है।और अस्पताल मे कम लोग भर्ती है फिर भी चिंता का विषय है ।ऐसा भलला का मानना है। देश के कुल 407 जिलो मे सकारात्मक दर 10 फिसदी से ज्यादा देखी गयी है।इस लिये मौजुदा हालात को देखते हुये सावधानी बरतते हुये सतर्क रहने की जरूरत पर जोर दिया।