
एसएमएस -प्रतिनिधि-सोमा डे
मुंबई :सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की ओर से 31 अक्टूबर 2025 को आकसा समुद्र तट पर घटी एक साहसिक घटना के नायकों को सम्मानित किया गया।
उस दिन समुद्र में डूब रहे तीन बच्चों की जान बचाने वाले तीन जिवरक्षक, मन वैती, रुतिकेश कोळी और जिग्नेश म्हात्रे — को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
SDPI के कार्यकर्ताओं ने बताया कि “इन तीनों युवाओं ने जिस तरह से निस्वार्थ भाव से जान जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचाई, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है।”
इस अवसर पर स्थानीय नागरिक, पार्टी पदाधिकारी और बचाव कार्य में शामिल स्वयंसेवक भी उपस्थित थे।
मान्यवरों ने इन तीनों जीवनरक्षकों को बधाई देते हुए समाजसेवा के कार्य में आगे भी योगदान देने का आह्वान किया।
Good . God bless you all.
Great congratulations
Verygood congrats
खरच या लोकनच काम फार जोखमिचे आहे आपल जीव धोकयात टाकुन दुसरयाच जीव वाचवतात सम्मान योग्यता काम केले आहे
Great work by life Guard….
Congrats